विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर जन सेवा में जी जान से लगे हैं

सुलतानपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा  जनपद न्यायाधीश  तनवीर अहमद के आदेशानुसार सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के निर्देश  पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  मे कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर द्वारा गरीब व्यक्तियों को भोजन कराना एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन दिलवाना तथा मास्क आदि का वितरण कराया जाना  इनका एक अपना प्रतिदिन का कार्य बन गया  है दिनांक 17 अप्रैल 2020 को  विनोद सिंह के सहयोग से पैरा लीगल वालंटियर गणो द्वारा लगभग 500 मास्क जनमानस में वितरित वितरित कराए गए   तथा इसके अतिरिक्त  जरूरतमंद व्यक्तियों को  राशन वितरित कराया गया  साथ ही भूखे व्यक्तियों को  लगातार प्रतिदिन  भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है  पैरा लीगल वालंटियरगण द्वारा एनजीओ  तथा जनपद में  सक्रिय  सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा  यह कार्य संपन्न कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त  अनुकरण फाउंडेशन के माध्यम से  गरीब  व्यक्तियों को  इलाज के दौरान   ब्लड डोनेट कराए जा रहे हैं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के वैनर तले शहर के विभिन्न स्थानो पर सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है यह जानकारी   सतीश कुमार मगन  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  द्वारा देते हुए जनमानस से अपील की गई  कि वे अपने परिवार के साथ अपने घरो मे रहते हुए सुरक्षित रहे