मास्क  व सैनिटाइजर साबुन गरीबों के घर तक पहुंचा रहे हैं पलक सिंह


सुल्तानपुर असहाय व गरीबों के बीच पहुंचकर पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पुत्री पलक सिंह ने सैकड़ों लोगों को मास्क साबुन सैनिटाइजर बाटा शनिवार की सुबह 11:00 बजे बढ़िया वीर मोहल्ले में पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय  के आवास पर दर्जनों लोगों को मास्क सैनिटाइजर दिया साथ ही साथ मोहल्ले के सैकड़ों निर्धन असहाय गरीब जो लोगो को  जो मास्क  नहीं खरीद सकते उन्हें मास्क  वितरित करते हुए कहा कि सभी लोग बाहर निकलने पर  मास्क लगाएं अपने अपने घरों में रहे कोरोना को भगाना है तो घरों में सुरक्षित रहना है लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास्तव के मैनेजर एवं भारत विकास परिषद खुश भवनपुर शाखा के अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के सिंह को मास्क के सैनिटाइजर एवं य 95 मास्क भी वितरित किया डॉ राजीव श्रीवास्तव ने दूरभाष पर पलक सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आज आपने बाबू केदारनाथ सिंह के सपनों को साकार करते हुए समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया है ऐसे समय में उसे सुल्तानपुर की जनता कभी भुला नहीं पाएगी डॉ एन सिंह ने कहा कि पूरे जनपद में सैनिटाइजर मास्क ग्लब्स  साबुन बांटकर पलक सिंह ने अपनी परवाह न करते हुए समाज सेवा का जो अनूप था कार्य किया है साथ ही साथ सृजन सामाजिक संस्था को 300 मास्क वास्तव हैंड सैनिटाइजर भी दिया वह सराहनीय है साथ में राजेश पांडे अनूप श्रीवास्तव राहुल उपस्थित रहे