सुलतानपुर। सौगंध गोमती मित्रों की,भूखा न कोई सोएगा,*
*हर कंठ निवाला पहुंचेगा,हर तन खुशी से सोएगा।
गोमती मित्र मंडल परिवार का भोजन वितरण कार्यक्रम २५ वें दिन भी जारी रहा और रोज के तरीके से जिला चिकित्सालय परिसर में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के साथ-साथ उनके द्वारा नगर क्षेत्र में भी यथासंभव जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास किया गया,२५ वें दिन गोमती मित्रों को प्रोत्साहित करने पहुंचे जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ बी.बी.सिंह,पूर्व न.पा.प. अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,भाजपा नेता संजय सिंह सोमवंशी,सभासद प्रतिनिधि दिनेश चौरसिया ने भोजन वितरण के साथ-साथ कार्यक्रम की जबरदस्त सराहना की,परिवार की ओर से उपस्थित रहे डॉ सुधाकर सिंह,रतन कसौंधन,मदन सिंह,प्रदीप कसौधन,अजय वर्मा,श्रीमती सोनी कसौंधन, श्रीमती सीमा कसौंधन, श्रीमती सुनीता टंडन,दाऊजी,अनुज, दीपक,जयनाथ,विनय, संदीप, सनी,महेश आदि।।