चाइल्ड लाइन 1098 ने दिव्यांग स्कूल को दिए खाद्य व दैनिक उपयोग के समान

सुलतानपुर।। प्रताप सेवा समिति द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 की ओर से जेलरोड स्थित दिव्यांग स्कूल को खाद्य सामग्री से साथ दैनिक उपयोग की अन्य चीजें मुहैया कराई है।
   कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन 1098 की ओर से प्रोवेशन अधिकारी  अशोक कुमार ने कहाकि इस आपदा में पूरा समाज गरीब असहायों के साथ खड़ा है। ऐसे में दिव्यांगों को सहयोग और भी उपयोगी है। यह कार्य बड़ा ही पुनीत है। सहायता निशित ही पात्र लोगो तक पहुंचे। 
   इस मौके पर बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती खरे, चाइल्ड लाइन समन्यवक कृपा शंकर गुप्ता, निदेशक विजय विद्रोही, संस्था के उपाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य सत्य प्रकाश गुप्ता,  सीमा श्रीवास्तव, सत्यांशु, अशोक श्रीवास्तव आदि के खाद्य सामग्री में 50आटा 20चावल, दाल, साबुन, तेल, मसाला आदि प्रदान किया।