सुलतानपुर । कुड़वार थाना क्षेत्र के कोटिया गांव मे गोवंश होने की सूचना पर कुड़वार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ कोटिया गांव में छापा मारा छापे में 11गोवंश पैर और मुख बांधकर वध करने के लिए हाते में बांधा मौके पर पाया । मौके पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया । जिनका नाम बादशाह खान व रुस्तम खान पुत्र सोहराब जिनके खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार उप निरीक्षक अजय कुमार चौरसिया उप निरीक्षक शास्त्रजीत प्रसाद कांस्टेबल अभिषेक सिंह रंजन कुमार अजय यादव मौजूद रहे
11 गोवंश के साथ दो लोग गिरफ्तार